God status in Hindi : वेलकम साथियों, दिन की शुरुआत में सुबह और रात को सोने से पहले भगवान का शुक्रिया अदा करें। भगवान का शुक्र है कि उन्होंने आपको और आपके परिवार को एक और नया दिन दिखाया। इस समय आपकी कैसी भी स्थिति हो,ईश्वर हर समय आपके साथ है। सत्य और परमात्मा को खोजो हम ईश्वर को कई नामों से जानते हैं लेकिन हम जानते हैं कि ईश्वर एक है। इस पोस्ट में हम किसी भगवान का नाम नहीं लेंगे। क्योंकि इस पोस्ट को लिखने का हमारा एक ही उद्देश्य है: ईश्वर में अपना विश्वास बढ़ाना। हमने इस पोस्ट में भगवान के ऊपर यूनिक शायरियां प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारी इस पोस्ट में आपको मिलेंगें सुंदर गॉड स्टेटस जो आपको जरूर प्रेरित करेंगें।
सबसे बेहतरीन धार्मिक स्टेटस, जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपके साथ धार्मिक स्टेटस हिंदी, भगवान के स्टेटस इन हिंदी, bhagwan status, god status hindi, God Status in Hindi, New God Status 2022, God Thoughts in Hindi, God Quotes in Hindi महत्वपूर्ण कीवर्ड आपके साथ शेयर कर रहे है।
God status
भगवान प्यार है
और प्यार इस दुनिया मे
सभी जगह उपस्थित है..!

जान से भी ज्यादा
तुझे चाहने लगे है
तुझे ही रब तुझे ही
भगवान मानने लगे है..!

बुरा समय नही
बुरे इंसान होते है
दिल साफ रखो तो
भगवान भी पास होते है..!

किसी का कायल होना है तो
उसकी इबादतो का हो बंदे
आज के दौर में हर कोई
खुदा नही खोजता..!

किसे पता था कि
ये चमत्कार हो जाएगा
जिसे कहते थे लोग पत्थर वो
एक दिन भगवान हो जाएगा..!

खुदा और उसके बंधुओं में
मोहब्बत आज भी बेशुमार है
पर मंदिर की दीवारो में
दरारे आज भी बरकरार है..!
God status in hindi

मंदिर में ढूंढा
मस्जिद में ढूंढा
पर तू मिला वही जब खुद में ढूंढा..!

मैं उन्हें ज्ञान देता हूँ जो सदा मुझसे जुड़े रहते हैं
और जो मुझसे प्रेम करते हैं

जब जब टूटा हूँ मैं
तब तब तूने सम्भाला है
हे खुदा तेरे सिवा इस
दुनिया में कोई न हमारा है

किस्मत के लिखे पर कभी ग़म ना कर
तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ
कि रब के इरादे समझ सके

ईश्वर का संदेश सोने से पहले
तुम सब को माफ कर दिया करो
तुम्हारे जागने से पहले मैं तुम्हें माफ कर दूँग

अगर आप भगवान और अपने
कर्म में विश्वास रखते है
तो एक दिन आप ज़रूर सफल होंगे।
God status for whatsapp

ऊपर वाले का जवाब
भले ही देर से मिलता है
पर लाजवाब मिलता है

जब भी आपसे कोई चीज़ छिन जाये समझ जाओ
उपर वाला आपको पहले से कुछ बेहतर देना चाहता है
और प्रयास जारी रखो

इन मुश्किलों में मुझे डालना
तो सिर्फ तेरा एक बहाना था
आखिर तुझे अपने करीब जो बुलाना था

मैं अपने बच्चों को नहीं सिखाता
की हिन्दू क्या है मुस्लिम क्या है

एक भगवान आपके घर में भी होता है
जिसे हम माँ-बाप के नाम से जानते है!

अब तो हर तकलीफ भी प्यारी है
जबसे तुझसे हमारी यारी है!
God status hindi

किसी के पास ego है किसी के पास
attitude है मेरे पास तो मेरा साँवरा है
वो भी बड़ा cute है राधे राधे

किसी के लिए अल्लाह है
तो किसी के लिए भगवान् है
तू एक ही है जिसके आगे सर झुकाता हर इंसान है

अगर आसमान वाले से आपके रिश्ते मजबूत है
तो ये जमीन वाले आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते

अगर आप किसी सच्चे दोस्त को ढूँढ रहे है
तो ईश्वर से अच्छा दोस्त आपको कही नहीं मिलेगा

सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सबका पालनहार है
सजा दे या माफ़ी दे प्रभु तू ही हमारे जीवन की सरकार है

रोज़ाना सुबह उठकर एक बार उस उपर वाले का
धन्यवाद ज़रूर करे जिसने आपको बनाया।
Best god status

तू ही नानक तू ही ईश्वर तू ही अल्लाह तू ही
भगवान जिसके आगे नस्मस्तक है ये सारा संसार

वह जो इस ज्ञान में विश्वास नहीं रखते मुझे प्राप्त किये
बिना जन्म और मृत्यु के चक्र का अनुगमन करते हैं

शायद मेरे पास सब कुछ नहीं पर ईश्वर ने मुझे
वो सब दिया है जिसकी मुझे जरुरत है
मैं इसके लिए ईश्वर का आभारी हूँ

सहारा अगर तेरा हो तो हर हालात से गुज़र जाऊंगा
हमसफ़र अगर तू हो तो हर हालात में निखर जाऊंगा

ऐसा कुछ भी नहीं चेतन या अचेतन
जो मेरे बिना अस्तित्व में रह सकता हो

प्रभु के सामने जो झुकता है
वह सबको अच्छा लगता है
लेकिन जो सबके सामने झुकता है
वह प्रभु को भी अच्छा लगता है!
God whatsapp status

जब सबने साथ छोड़ा है तूने ही अपनाया है
भटकती इन राहों को मेरी तूने रास्ता दिखाया है!

मैं सभी प्राणियों के ह्रदय में विद्यमान हूँ

ग़ालिब ने यह कह कर तोड़ दी माला गिनकर
क्यों नाम लूँ उसका जो बेहिसाब देता है

और भी खुशनुमा हो गयी है ये ज़िंदगी जबसे दिल में तुझे बसाया है
तेरी प्यारी सी मूरत को दिल में अपने सजाया है

यदि जो तुम्हारे भीतर है
उसे सामने लाओ तो वो तुम्हे बचाएगा यदि जो तुम्हारे भीतर है
उसे सामने नहीं लाते हो तो वो तुम्हे नष्ट कर देगा

किसी व्यक्ति ने साईं से पुछा बाबा आप बड़े हैं
फिर भी नीचे क्यूँ बैठते हैं साईं बाबा ने जवाब दिया
नीचे बैठने वाला कभी गिरता नहीं हैं।
Life god status

दुनिया उम्मीद तोड़ सकती है
पर दुनिया बनाने वाला नही

हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले
जो अपने दम पर छा जाए वो हम है

बाबा साई तेरा धाम अति प्यारा बहती यहाँ भक्ति रस धारा

तेरी ही रहमत का है ये दीदार
मुझे भी कोयले से हीरा बनने का है इंतजार

कहा जाता है की ईश्वर हर जगह पर मौजूद है
फिर भी हम उसे एकांत में रहने वाला मानते हैं

भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है
और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है।
Trust on god status in hindi

हाथो में लकीर मेरी है
पर किस्मत की तक़दीर तेरी है

मैं ईश्वर के साथ शांति से हूँ
मेरा टकराव इंसानों के साथ है

हे प्रभु मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो की
जब-जब मेरा शिर झुके मुझसे जुड़े
हर इंसान की जिंदगी सँवर जाए

रब का वादा तो सितारों की तरह हैं
जितनी काली रात होगी वे उतना
ही ज्यादा तेज़ चमकेगें

मालिक पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर
जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे रोज़
उसे पाने की ख़्वाहिश न कर

वक़्त बुरा है पर साथ तेरा है
ये वक़्त भी गुजर जाएगा
ये विश्वास मेरा है!
God status hindi

आकाश के देवताओं की पूजा करने से
पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो

तकलीफे चाहे जितनी बड़ी हो
पर भगवान् से तो बड़ी नहीं है

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं

जिन लोगो के हाथ ही नहीं होते
तो क्या उनकी किस्मत नहीं होती

ईश्वर तकलीफों से भी उन्हें ही गुजरवाता है
जिन्हे वो अपने सबसे करीब रखना चाहता है

जो मन का गुलाम है वह ईश्वर भक्त नहीं हो सकता!

अपने दिल को आफत में मत डालो ईश्वर में
भरोसा रखो मुझमे भी भरोसा रखो..!
Final status on god status
प्रिय पाठकों हमें उम्मीद है कि आपको हमारे आज के god status पढ़कर अच्छी लगे होंगे यदि आप को हमारे आज के स्टेटस अच्छे लगे तो आप ही ने सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए आप हमें फॉलो करने के लिए हमारी वेबसाइट फंकी स्टेटस डॉट कॉम पर विजिट कीजिए यहां पर आपको नए स्टेटस वह एचडी इमेजेस मिलेगी।